Tuesday, February 28, 2006

एक खबर जिसकी जरूरत नहीं थी

दैनिक हिंदुस्तान में एक साहित्यिक आयोजन की खबर छपी है। लिखते हैं- एक स्वर्गीय साहित्यकार (कौन ?) की पहली पुण्यतिथि पर उनकी एक किताब (कौनसी ?) का विमोचन समारोह जलपान से शुरू हुआ। एक साहित्य रसिक (कौन ?) ने जमकर भोग लगाया। पेट में तर माल पहुंचा तो कुर्सी पर बैठते ही झपकी ऐसी लगी कि पुस्तक विमोचन के बाद बगल में बैठे सज्जन (कौन ?) की कोहनी लगी तो नींद उचट गई। सहसा बोले- क्या विमोचन हो गया? जवाब में हां सुनने को मिला तो महोदय फिर लीन हो गए। पीछे बैठे एक सज्जन (कौन ?) ने चुटकी ली- छककर खाने के बाद यह तो होना ही था।

अपनी सामान्य समझ के हिसाब से मुझे तो नहीं लगता कि यह भी कोई खबर है। क्या हर समारोह में हिस्सा लेने वाला हर व्यक्ति इतना महत्वपूर्ण है कि उसके बैठने या सोने पर खबर लिख दी जाए? यह खबर पढ़कर आपके सामान्य या असामान्य ज्ञान में कितनी वृद्धि हुई मैं नहीं कह सकता लेकिन क्या आपका वक्त इतना फालतू है कि वह ऐसी खबरों पर जाया हो जिनमें घटना से संबंधित एक भी तथ्य देने की जरूरत नहीं समझी गई?

Monday, February 27, 2006

इंटरनेट को ब्रॉडबैंड से चुनौती? भई वाह

दैनिक भास्कर में एक्सक्लूजिव खबर छपी है कि इंटरनेट के दिन लद गए हैं और ब्रॉडबैंड उसे पछाड़ने की तैयारी में है। लेखक महोदय को लगता है कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट जैसी ही, बल्कि उससे बेहतर कोई चीज है जिसके आने के बाद अब इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं है। भैया, अगर इंटरनेट ही नहीं होगा तो ब्रॉडबैंड का क्या अचार डालोगे? यह तो वही बात हुई कि हमने घर पर लैटर बॉक्स लगवा लिया है इसलिए डाक विभाग की अब कोई जरूरत नहीं रह गई।

Thursday, February 23, 2006

प्रीति जिंटा को मजेदार सलाह

एक हिंदी अखबार ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा का पेट खराब होने के बारे में मजेदार खबर छापी है और लगे हाथ उन्हें सलाह भी दे डाली है। खबर आपत्तिजनक तो नहीं मगर है दिलचस्प। पत्रकार महोदय की राय और भी मजेदार है। आप भी आनंद लीजिए। फिर मत कहना कि हिंदी पत्रकारों में सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं है। यह अलग बात है कि यह ह्यूमर कुछ अलग किस्म का है।

बच के रहना रे बाबा

Friday, February 03, 2006

देखिए होने वाले कल की घटना का फोटो!

मीडिया सचमुच सर्वज्ञ है। एक हिंदी अखबार ने ऐश्वर्य राय के आगरा दौरे का फोटो इस दौरे के घटित होने से एक दिन पहले ही छाप दिया है। कैप्शन दिया है- पूर्व विश्व सुंदरी और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बुधवार को विश्व के सात आश्चर्यों में गिने जाने वाले दो प्रेमियों के अटूट मिलन के प्रतीक ताजमहल के सामने इसी तरह बैठकर मीडिया से फोटो खिंचवाएंगी।

है न मजेदार! यहां तक कि इस अखबार को यह भी पता है कि ऐश्वर्य राय एक दिन बाद साड़ी पहनकर और ठीक इसी अंदाज में फोटो खिंचवाने वाली हैं। कहते हैं कि पत्रकार उड़ती चिड़िया के पर गिन लेते हैं। मगर यहां तो फोटोग्राफर भी पीछे नहीं, बंदे एक दिन पहले ही फोटो खींच लाए।