Saturday, April 12, 2008

क्या साइबर लाइब्रेरी ऐसी होती है?

एक दैनिक अखबार में देश की पहली साइबर लाइब्रेरी के बारे में खबर छपी है जिसमें पचास हजार से ज्यादा ई-बुक्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन चित्र लगाया गया है किताबों की लाइब्रेरी का। अब इस तरह की 'साइबर लाइब्रेरी' से अगर डाउनलोड करना हो तो कैसे करेंगे?

5 Comments:

At 2:34 PM, Blogger अंकुर गुप्ता said...

सही कहा. पर इसका एड्रेस तो बताइये

 
At 4:13 PM, Blogger संजय बेंगाणी said...

चित्र लाइब्रेरी का है ना जी? बस फिर. अब साइबर लाइब्रेरी का कहाँ से लाये? बैसे साइबर होता क्या है? :)

 
At 5:06 PM, Blogger इष्ट देव सांकृत्यायन said...

अपनी-अपनी कल्पना की बात है जी. आप किसी दूसरे रूप में देखना चाहते हैं तो वैसे ही देख लें.

 
At 5:28 PM, Blogger डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल said...

शब्दों का मनमाना प्रयोग करने के मामले में हम लोग बेमिसाल हैं. जिन्हें साइबर का र्थ भी नहीं मालूम वे लोग साइबर लाइब्रेरी की बात करेंगे तो ऐसा ही होगा ना! मुझे याद है, मेरे अपने राजस्थान में कुछ बरस पहले एक आदेश जारी हुआ था कि सरकारी कार्यालयों में केवल 'हिन्दी कम्प्यूटर' ही खरीदे जाएं. अब कोई पूछे भला इनसे कि क्या कम्प्यूटर भी हिन्दी-अंग्रेज़ी होते हैं? इनका वश चले तो ये हिन्दू कम्प्यूटर, मुस्लिम कम्प्यूतर तक भी पहुंच

 
At 9:19 PM, Blogger राज भाटिय़ा said...

फ़ोटो मे जो काले कोट वाला खडा हे इसे जरुर पता होगा ?

 

Post a Comment

<< Home