Monday, April 28, 2008

क्या फर्जी वीज़ा भी 'एक्सपायर' होता है?

दिल्ली के मेट्रो नाऊ अखबार में भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाले कुछ अफगानियों की उपेक्षा की खबर छपी है। अखबार लिखता है कि ये लोग अफगानिस्तान में हालात बिगड़ने के बाद फर्जी वीज़ा पर भारत आ गए थे और अब वीज़ा की अवधि खत्म हो जाने के कारण परेशान हैं। बात अपनी समझ से परे है। कानूनी तौर पर हासिल किया गया वीज़ा तो एक निश्चित अवधि तक ही मान्य होता है लेकिन क्या फर्जी वीज़ा भी 'एक्सपायर' होता है?

2 Comments:

At 2:00 AM, Blogger राज भाटिय़ा said...

हमारे महान भारत मे सब कुछ सम्भव हे.

 
At 11:21 PM, Blogger Unknown said...

क्यों नहीं, जब फर्जी वीसा बन सकते हैं तो एक्स्पायर भी तो हो सकते हैं! :P

 

Post a Comment

<< Home