Monday, September 29, 2008

हिमाचल को फिर चुनाव में मत झोंको

हिंदुस्तान की वेबसाइट पर पिछले दिनों दिल्ली के अगले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने की खबर छपी है। लेकिन साथ ही लिख दिया गया है कि पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय कर लिया है और वह हैं- प्रेम कुमार धूमल। अमां, हिमाचल प्रदेश में तो पिछले साल ही चुनाव हुए हैं और अगले चुनावों को पूरे चार साल बाकी हैं। प्रेम कुमार धूमल तो पहले से ही मुख्यमंत्री हैं, मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताकर उन्हें क्यों निराश करते हैं? पता नहीं, मित्रों ने यह विशेष खबर कहां से बना ली।

Saturday, September 13, 2008

ब्लूमबर्ग ने दे दी स्टीव जाब्स के निधन की सूचना

प्रसिद्ध वित्तीय सूचना सेवा और समाचार समूह ब्लूमबर्ग ने पिछले दिनों एपल सीईओ स्टीव जाब्स के निधन की सूचना प्रसारित कर दी। स्टीव जाब्स, अलबत्ता, अभी तक सही सलामत हैं और ऊपर वाला उन्हें लंबी उम्र बख्शे। यह खबर पहले से बनाकर रखी गई होगी, जैसा कि अखबारों और चैनलों के दफ्तरों में होता है। इसकी कापी पर साफ-साफ लफ्जों में लिखा भी था- “HOLD FOR RELEASE — DO NOT USE — HOLD FOR RELEASE — DO NOT USE.” मगर इसके बावजूद किसी न किसी की गलती से वह छप गई। प्रकाशन उद्योग का जाना माना नियम है कि अगर कोई दुर्घटना घटित हो सकती है तो वह जरूर घटित होगी। ब्लूमबर्ग ने अब माफी मांगते हुए वह खबर वापस ले ली है। नीचे दिए चित्र में जहां-जहां xxxx अंकित है, उसे dead या died पढ़िए, और जहां TK शब्द आता है वह स्थान असल में स्टीव जाब्स की उम्र के लिए खाली छोड़ा गया है।

Sunday, September 07, 2008

बहुत बड़ा काम करना चाहते हैं मणिशंकर अय्यर

भई वाह, मान गए मणिशंकर अय्यर को और भाषा समाचार एजेंसी को। बकौल भाषा, श्री अय्यर ने कहा है कि अब समय आ गया है जब आई. टी. और सूचना प्रौद्योगिकी को आपस में जोड़ा जाए। पता नहीं यह ज्ञानवर्धक विचार खुद श्री अय्यर के हैं या भाषा के मूर्धन्य पत्रकार महोदय द्वारा की गई व्याख्या है, मगर है जोरदार। हमें तो पहली बार पता चला कि आई.टी. और सूचना प्रौद्योगिकी अलग-अलग हैं और उन्हें जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत पड़ेगी।

Saturday, September 06, 2008

वाशिंगटन पोस्ट ने जरदारी को 'विधवा' बनाया!

अभी अभी वाशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर नजर डालते हुए यह देखकर चौंक पड़ा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में आसिफ अली जरदारी की जीत की खबर देते हुए अखबार ने उनके लिए Bhutto's widow (भुट्टो की विधवा) शब्दों का प्रयोग किया है। ताज्जुब है, इतने बड़े संस्थानों में भी ऐसी चूक हो ही जाती है। आप भी देखिए।