Monday, October 06, 2008

लंबी हांकने वाले अखबार सिर्फ हमारे यहां ही नहीं हैं

यदि आपसे पूछा जाए कि विश्व का महानतम अखबार कौनसा है, तो आपका क्या जवाब होगा? शायद यही कि ऐसा कोई अखबार अभी आना बाकी है। या फिर हो सकता है कि आप न्यूयार्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, द गार्जियन, द टाइम्स या ऐसे ही किसी विश्व दिग्गज का नाम लें। मगर नहीं, विश्व का सबसे महान अखबार है ब्रिटेन का 'द एक्सप्रेस'। कम से कम उसने खुद तो यही निष्कर्ष निकाला है। अखबार के मास्टहेड पर प्रमुखता से छापा जा रहा है कि यही है दुनिया का सबसे लोकप्रिय नहीं, सर्वश्रेष्ठ भी नहीं, सबसे बढ़ता हुआ भी नहीं, सबसे ज्यादा पेजों वाला भी नहीं, बल्कि सबसे महान अखबार। World's greatest newspaper.

3 Comments:

At 12:09 PM, Blogger Unknown said...

जैसे कि मेरा ब्लॉग सबसे महान है… :) :) हांकने में किसी की जेब से क्या जाता है, न हांकने वाले की जेब से, न ही पढ़ने वाले की जेब से :)

 
At 2:32 PM, Blogger संजय बेंगाणी said...

:)

 
At 9:35 PM, Blogger आशीष दाधीच said...

दुसरो में गलतियाँ निकलते निकलते आप भी गलतियाँ करने लग गए क्या ? आपने भी उपर "द एक्सप्रेस" लिख दिया हैं और फोटो "डेली एक्सप्रेस" का लगा रखा हैं| वैसे अच्छा लगता हैं, यह जान कर कि जिनके पास दुसरो को जगाने का ठेका है (प्रेस वाले), वो भी कभी-कभी झपक्कियाँ ले लेते हैं|

सच में "वाह मीडिया!"

 

Post a Comment

<< Home