Tuesday, October 07, 2008

गांधी के नाम पर विज्ञापन जिसमें गांधी कहीं नहीं

लीजिए एक बार फिर विज्ञापन की बात आ गई। दैनिक ट्रिब्यून में गांधी जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार की ओर से मुफ्त रिहायशी प्लाटों का आवंटन किया गया। इसके लिए चौथाई पेज का विज्ञापन दिया गया जिसमें बार-बार कहा गया कि यह योजना गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आई है। फोटो लगाए गए- सोनिया गांधी, डा. मनमोहन सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और फरीदाबाद के सांसद अवतार सिंह भड़ाना के। मगर जिन गांधीजी के नाम पर सब कुछ किया गया उनका चित्र लगाने के लिए भाई लोगों ने आधा इंच स्पेस भी जाया करना जरूरी नहीं समझा।

6 Comments:

At 2:19 PM, Blogger संजय बेंगाणी said...

ये गाँधी कौन है?

 
At 3:59 PM, Blogger अविनाश वाचस्पति said...

अरे हैं न गांधी
उपर देखो
सोनिया भी तो
गांधी ही हैं ?

 
At 2:46 PM, Blogger admin said...

बहुत खूब।
अरे भई, गांधी जी की फोटो इत्ती जगह तो छपती है, अखबार में नहीं छपी तो कोई पहाड टूट पडा क्या?

 
At 7:15 PM, Blogger BALJIT SINGH said...

dost,yeh congress ka culture hae.

 
At 7:21 PM, Blogger BALJIT SINGH said...

DOST,LOG CHADTE SURAJ KO SALAM KARTE HAE,DOBTE KO NAHI.BALJIT SIRSA(haryana)

 
At 5:49 PM, Blogger चलते चलते said...

आप भी कम समझदार लगते हैं। सोनिया गांधी की फोटो है ना, उस बुढढे की फोटो लगाने से कोई राजनीतिक लाभ थोड़े ही होता। गांधी इज गांधी, कोई भी हो।

 

Post a Comment

<< Home