Saturday, November 29, 2008

Hitavada समाचार पत्र अब रेलपुर से भी

प्रिंट मीडिया में हुयी इस गलती को मेरी बेटी ने पकड़ा। स्थानीय समाचारों के समावेश होने के कारण, अंग्रेजी माध्यमों के समाचार पत्रों में उसे हितवाद बहुत पसंद है। भड़की तो वह बहुत कि हितवाद जैसे न्यूज़पेपर से यह उम्मीद नहीं थी मुझे, क्यों ये लोग पूरे मध्य भारत में जाने वाले इस समाचार पत्र में ऐसी गलती होने देते हैं आदि आदि

अब गलती तो गलती है, छोटी हो या बड़ी। यह कॉपी भिलाई में वितरित हुयी थी। आप भी देखिये। (बलबिन्दर सिंह पाबला ने भेजा)

Labels: , ,

Thursday, November 27, 2008

हम क्या कहें। आप खुद ही देख लें

Wednesday, November 26, 2008

बसपा माने भारतीय समाजवादी पार्टी?

दिल्ली से प्रकाशित मेल टुडे ने राजधानी में हुई विभिन्न राजनेताओं की चुनाव सभाओं का ब्यौरा दिया है। मायावती के बारे में दी गई खबर में लिखा गया है कि वे बसपा यानी कि भारतीय समाजवादी पार्टी की नेता हैं। यह तो खुद मायावती के लिए भी एक खबर होगी।

Monday, November 17, 2008

'कैट' की परीक्षा का एक पहलू यह भी

एक प्रसिद्ध हिंदी वेब पोर्टल ने प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली कैट परीक्षा (common admission test) के बारे में तीन-चीर दिन पहले खबर दी थी। लेकिन फोटो लगा दिया गया दूसरी 'कैट' यानी कि बिल्ली का। जिन लोगों को कैट की परीक्षा की पात्रता आदि के बारे में जानकारी पानी हो उन्हें शायद इससे मदद मिले।